Charchaa a Khas
पटना। बिहार प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार मंत्रिमंडल में समाज के सभी वर्गों को स्थान दिया गया है और क्षेत्रीय संतुलन का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
इन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी एवं श्री तेजस्वी यादव जी ने समाजिक न्याय के साथ समावेशी विकास की नीति पर चलते हुए विकास नये आयाम स्थापित करने की असाधारण उपलब्धि हासिल की है। सभी बिहारवासियों को चाहे वो जिस किसी क्षेत्र, जाति, वर्ग, धर्म या लिंग के हों, उन्हें आगे बढ़ने के समान अवसर दिया है। महागठबंधन की सरकार में सामाजिक न्याय की धारा और मजबूत होगी तथा नई ताकत और नई ऊर्जा, संकल्प और नए तेवर के साथ लोगों के समाजिक न्याय अधिकारों की रक्षा एवं साम्प्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करके राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा संदेश दिया है और मील का पत्थर साबित होगा।