मकई के खेत से एक युवक का शव पुलिस ने किया बरामद

मकई के खेत से एक युवक का शव पुलिस ने किया बरामद

Spread the love

मृतक युवक की पीट- पीटकर हत्या करने की आशंका

हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर कांटा बबाल

आगजनी कर मुख्य सड़क मार्ग को किया घंटों जाम

घटना की जांच में जुटी पुलिस, घटना स्थल से किये कई साक्ष्य संकलन

भागलपूर ब्यूरो।
भागलपूर। नवगछिया इलाके में एक युवक की पीट पीटकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक युवक का शव एक मक्के खेत से बरामद किया गया है। युवक के शव खून से लतपथ था। युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। वही मामले को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने काफी बबाल कांटा। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को बाधित कर आगजनी करते हुए जाम कर दिया। वही मामले को लेकर स्थानीय लोगों के मुताबिक बताया जा रहा है कि नवगछिया के टेम्पो चालक अंकुश कुमार 18 नामक युवक की अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया है। मृतक नवगछिया माखा तकिया का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है, वही पुलिस ने रविवार की अहली सुबह गोशाला के पीछे खेत से खून से लथपथ शव बरामद किया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने नवगछिया बाजार जाने वाली सड़क को जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। करीब दो घंटे से आवागमन बाधित रहा, वही मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि अंकुश को एक माह पूर्व भी बदमाशों ने हिमांशु फ्यूल सेंटर से उठाकर अगवा कर ले गया था, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी थी। वही अपराधियों ने एक दिन पहले भी घर पर आकर जान से मारने की धमकी भी दी थी। वही घटना के आहत हुए परिजन बदमाशों के नाम और कारणों का खुलासा नहीं कर रहे हैं। मामले को लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, परिजनों से पूरी जानकारी ली जा रही है। घटनास्थल पर खून से सना डंडा पुलिस ने बरामद किया है। वही पुलिस ने मृतक युवक के शव घटनास्थल से घटना से जुड़ी कुछ साक्ष्य का संकलन किये है। वही पुलिस वारदात को अंजान देने वाले अपराधियों के धर पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। वही पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

admin

Related Posts

राज्यपाल ने संतोष की शहादत को किया नमन

Comments Off on राज्यपाल ने संतोष की शहादत को किया नमन

leave a comment

Create Account



Log In Your Account