Charchaa a Khas
भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)।
भागलपुर। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन द्वारा 25 फरवरी 2023 को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आहूत विशाल आम सभा ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा। श्री यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार आम सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए राजद और युवा राजद द्वारा भागलपुर जिला सहित सीमांचल और कोशी प्रमंडल में तेज गति से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिला से लेकर प्रखंड, पंचायत स्तर तक जगह-जगह होर्डिंग, बैनर पोस्ट लगाया जा रहा है। जनसंपर्क अभियान चलाकर आम अवाम से आमसभा में भाग लेने के लिए अपील किया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि भागलपुर सहित कोशी और सीमांचल के जिलों से आमसभा में लाखों की संख्या में छात्र-युवा भाग लेंगे। क्योंकि केंद्र की भाजपा सरकार ने सबसे ज्यादा छात्र-युवाओं को ठगने का काम किया है। खासकर छात्र-युवाओं में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है।