Charchaa a Khas
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को भेजा जेल
भागलपुर। पीरपैंती थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय मूकबधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय काली प्रसाद गांव के 27 वर्षीय दीपक कुमार सिंह ने घर में किशोरी को अकेला पा कर उसे बहला फुसलाकर उसके साथ गलत काम करते हुए स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया जिसे पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना उस वक्त उजागर हुई जब किशोरी की माँ घर लौटी थी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि किशोरी के साथ घटना उस वक्त घटीत हुई थी जब किशोरी की मां अपनी 12 वर्षीय मूकबधिर बेटी को अपने घर में छोड़ कर गांव के त्यौहार ठाड़ी व्रत पूजा को लेकर ठाडी व्रतियों के साथ गंगा घाट पर पूजा देखने गई थी। इसी बीच जब गंगा घाट से वापस अपने घर लौटी तो घर का अचानक दरवाजा खोल कर घर के अंदर घुसी तो उन्होंने युवक दीपक सिंह नाबालिक किशोरी के साथ गलत काम करते रंगेहाथ पकड़ लिया तो वही घटना को देख किशोरी की मा ने सौर मचा कर आसपास के ग्रामीणों को आवाज देकर बुला लिया जिसे ग्रामीणों ने युवक को रंगे हाथों पकड़ कर आरोपी युवक को पुलिस को सौंप दिया। वही दूसरी तरफ घटना को लेकर किशोरी की मां ने पीरपैंती थाना पहुंच न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किये जाने की दिशा में लिखित आवेदन दी है। वही घटना को लेकर पीरपैंती थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।