Charchaa a Khas
मुख्य सचिव – ईडी को दाख़िल करना है रिपोर्ट
अरशद भी पहुंचेंगे एनजीटी, सुनवाई पर टिकी है सभी की निगाहें।
साहिबगंज झारखंड (संवाददाता)। जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी द्वारा ऐतिहासिक राजमहल पहाड़ के संरक्षण व संवर्धन हेतु व जिले में संचालित सभी अवैध खनन, क्रशर, परिवहन व भंडारण पर सम्पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए एनजीटी इस्टर्न जोन बेंच कोलकाता में दायर याचिका संख्या ओए-23/2017 की सुनवाई पीठ के जुडिशियल मेंबर बी.अमित स्थालेकर व एक्सपर्ट मेंबर डा.अरूण कुमार वर्मा 1 दिसंबर सुबह 10:30 बजे से करेंगे। सुनवाई पुर्व सुबे के मुख्य सचिव को एफिडेफिट के माध्यम से एनजीटी में ज़वाब दाख़िल करनी है तो दूसरी तरफ़ प्रवर्तन निदेशालय ईडी को फ्रेश रिपोर्ट एनजीटी में दाख़िल करनी है। सुनवाई में भाग लेने के लिए अरशद भी कोलकाता पहुंच गए हैं। इस सुनवाई पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों समेत पत्थर कारोबारियों व माफियाओं की नज़रें टिकी हुई है