Related Posts
Charchaa a Khas
राज्यपाल ने जम्मू-कमीर में आतंकवादी हमले में हुई सी॰आर॰पी॰एफ॰ जवान राजीव शर्मा की शहादत को नमन किया
पटना (संवाददाता)। राज्यपाल फागू चैहान ने जम्मू-कमीर के बारामुल्ला जिलान्तर्गत सोपोर में घटित आतंकवादी हमले में वैशाली जिला के रसूलपुर गाँव निवासी सी॰आर॰पी॰एफ॰ जवान राजीव शर्मा की हुई शहादत को नमन किया है।
राज्यपाल ने कहा है कि जवान राजीव शर्मा की शहादत को सभी बिहारवासी और देावासी कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता-अखंडता और शांति-व्यवस्था के लिए दी गई यह शहादत सदैव अविस्मणीय बनी रहेगी।राज्यपाल ने शहीद राजीव के परिवार को धैर्य-धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईवर से प्रार्थना भी की।