Charchaa a Khas
विद्यालय भवन निर्माण के साथ पठन पाठन हो उक्त स्थल पर ये मांग को लेकर अभिभावकों के साथ मिलकर छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन
भागलपुर ब्यूरो।
भागलपुर। सरकार द्वारा लगातार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की जद्दोजहद में लगी हुई है। वही दूसरी तरफ जिले के आसपास क्षेत्र में संचालित शिक्षा के मंदिर भवन की स्थिति भगवान भरोसे पर है। कब किसी बड़ी घटना घटित हो जाय ये संसय बना रहता है। इसी कड़ी में अलीगंज के गंगटी इलाका स्थित प्राथमिक विद्यालय की स्थिति को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने जम कर बबाल कांटा है। इस दौरान छात्र छात्राओं के साथ मिलकर अभिभावकों के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में जमकर प्रदर्शन किया गया है। विद्यालय के नामांकित बच्चों का कहना है कि इनका स्कूल पूरा जर्जर हो चुका था। जिसके बाद जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालय भवन की दशा को देखते हुए स्कूल संचालन को लेकर महेशपुर स्थित एक भवन में शिफ्ट कर दिया गया। जहां पर जाने के लिए छात्र छात्राओं को अलीगंज मुख्य सड़क मार्ग को पार करके जाना पड़ता है। जिससे आए दिन दुर्घटना का डर स्थानीय लोगों व अभिभावकों के बीच बना रहता है। जिस कारण से कई बच्चे स्कूल भी समय से नहीं जा रहे हैं। वही इन लोगों की मांग है कि सरकार इनके जर्जर हो चुके स्कूल भवन को दरुस्त कर पुनः स्कूल का पठन पाठन उक्त स्थल पर ही सुचारू रूप से चलाया जाय। विद्यालय के भवन को लेकर स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है, कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए स्कूल भवन निर्माण कर यहीं पर संचालित किया जाय। वही स्कूल के बच्चों और अभिभावकों ने विभाग के द्वारा स्कूल भवन निर्माण हेतू विभाग के उदासीन रवैया को लेकर जमकर नारेबाजी की।