Charchaa a Khas
वाहन चालकों को यातायात नियमों से कराया अवगत
भागलपुर ब्यूरो
भागलपुर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मुख्य सड़क मार्ग पर जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा सीट बेल्ट की उपयोगिता पर लाइव डेमोंसट्रेशन का प्रदर्शन किया गया। जिसमें यह दिखाया गया कि अगर आप सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं तो दुर्घटना के बाद आप की क्या स्थिति होगी, यदि अगर आप सीट बेल्ट लगाते हैं तो दुर्घटना होने पर आपको नुकसान नहीं पहुंचेगा, जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा यह बताने का एक सफल प्रयास किया गया है, अगर आप कार चलाते वक्त सीट बेल्ट नहीं लगाते हैं तो साक्षात मौत को दावत देते हैं, पोस्टर्स बैनर्स के द्वारा यह प्रदर्शित किया गया कि यमराज द्वारा कहा जा रहा है कि अगर तुम सीटबेल्ट नहीं लगाते हो तो मैं तुरंत आ रहा हूं, अगर दुर्घटना होती है और आपने सीट बेल्ट लगाया हुआ है तभी कार में लगा ऐरबाग खुलता है, और आपकी जीवन की रक्षा होती है। जिसे सोसायटी के सदस्यों द्वारा जागरूकता के उद्देश्य से बखूबी दर्शाया है।