Charchaa a Khas
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस, मौके से रूमेट को लिया कस्टडी में, पूछताछ करने के साथ ही मामले की जांच में जुटी परिजनों ने अपने बेटे की हत्या कर शव को फंदे से लटका कर साक्ष्य मिटाने को लेकर जताई आशंका।
ब्यूरो।
भागलपुर। तिलकामांझी थाना क्षेत्र के शीतला स्थान रोड स्थित एक मकान में किराए पर रह रहे युवक के फंदे से लटक कर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है। वही मृतक युवक को लेकर बताया जा रहा है कि बाँका जिले के रजौन इलाके के रहने वाला था, जो भागलपुर में रहकर टीएनबी कॉलेज में पार्ट थ्री परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वहीं युवक के खुदकुशी करने की जानकारी देर रात रूमेट ने मकान मालिक व स्थानीय थाना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने संदेह पर तत्कालीन जांच के तहत सहयोगी रूमेट को कस्टडी में ले लिया, साथ ही पूरे मामले की जांच को लेकर पूछताछ में जुट गई। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि उसकी एक लड़की दोस्त से उसका झगड़ा हुआ था, इससे गुस्से में आकर उसने मौत को गले लगा लिया। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या कर उसे लटका देने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है। वहीं वरीय पुलिस के निर्देश पर एफएसएल जांच टीम मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों के लिखित बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।