जलवायु सुरक्षा दल ने जागरूकता अभियान के तहत निकाली रैली

जलवायु सुरक्षा दल ने जागरूकता अभियान के तहत निकाली रैली

Spread the love

बच्चे, युवा, वृद्ध व सेवा निवृत्त शिक्षक ने लिया भाग

संवाददाता।

शाहकुंड (भागलपुर)। प्रखंड अंतर्गत बकचप्पर गांव में कार्यक्रम योजना जलवायु सुरक्षा अभियान के तहत जलवायु सुरक्षा दल के द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुए रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से दल के सदस्यों द्वारा आम जनों से जलवायु संरक्षण करने की अपील की गयी। लोगों को जलवायु संरक्षण करने की दिशा में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील के साथ साथ जल का उचित प्रयोग एवं संरक्षण करने, सरकारी योजना के दूरगामी सोच को व्यवहारिक रूप से समझकर सहयोग करने, उन सभी तथ्यों के प्रति सजग रहने को तत्पर रहने को कहा गया। दल के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि समय रहते ऐसा नहीं करते हैं तो ये सभी तत्व हमारे अस्तित्व के लिए खतरा है। जैविक खाद का प्रयोग करने, प्लास्टिक के जगह अन्य विकल्प का सहारा लेने जिसमें कपड़े व कागज से बने थैले हो के इस्तेमाल करने की सलाह दी। कार्यक्रम में बच्चे, युवा, वृद्ध व सेवा निवृत्त शिक्षक आदि इस संस्था से जुड़ कर समाज के बेहतरी के कार्य में लगे हुए हैं। जागरूकता अभियान में वृक्ष लगाएं, प्रकृति बचाएं। जल संरक्षण मेरा सपना, ताकि खुशहाल रहे भारत अपना। जलवायु नहीं बचा पाएंगे, बीमारी से ग्रस्त रह जाएंगे। हम सब की है यही पुकार, पानी नहीं बहाएंगे बेकार। जल ही असली सोना है, इसे कभी नहीं खोना है। आदि नारे लगाते हुए विभिन्न स्थानों से घुम कर पुनः प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंच कर कार्यक्रम संपन्न किया। इस अभियान में राजेश कुमार (योग प्रशिक्षक), पंचायत के मुखिया उत्तम कुमार सिंह, अमन, रोबिन, छोटू, धर्मेंद्र, आदित्य, चुन्नु, भोले, ज्योति, रिया, जूही, श्रुति आदि लोगों ने भाग लिया।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account