Charchaa a Khas
दो थाना क्षेत्र इलाके में चलाए गए अभियान के तहत एक देशी कट्टा व चार कारतूस के साथ युवक को किया गिरफ्तार। साथ ही एक कार से मिली भारी मात्रा में विदेशी शराब।
भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)।
भागलपुर। तातारपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 14 जनवरी को पुलिस उपाधीक्षक नगर भागलपुर के नेतृत्व में अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध छापेमारी के दौरान तातारपुर विश्वविद्यालय थाना गश्ती दल द्वारा संध्या समय 5 बजे विश्वविद्यालय मेन गेट स्थित एटीएम के पास से सुन्दर महतो उम्र-करीब 35 वर्ष पिता उपेन्द्र महतो, साकिन दिलदारपुर (बिन्द टोली) थाना नाथनगर जिला भागलपुर को एक देशी कट्टा एवं 4 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा जांच करने पर उसके मुँह से शराब जैसी गंध आने के कारण उसका ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जाँच करने पर अल्कोहल की मात्रा पाई गई। उक्त संदर्भ में आग्नेयास्त्र के साथ पकड़ाये अभियुक्त सुन्दर महतो के विरूद्ध तातारपुर विश्वविद्यालय थाना द्वारा आर्म्स एक्ट व 37 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर थाना स्तर से अग्रतर कार्रवाई करते हुए मेडिकल जांच के साथ न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं दूसरी तरफ औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत विगत 14 जनवरी की रात्रि गुप्त रूप से मिली जानकारी के तहत पुलिस उपाधीक्षक नगर भागलपुर के नेतृत्व में समकालिन अभियान के तहत रोको-टोको अभियान चलाया गया। इसी क्रम में औद्योगिक थाना के गश्ती दल द्वारा बाईपास रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के उत्तर से आ रही हुन्डई सेन्ट्रो कार रजि० नं०BR1Q 2329 को जाँच हेतू रोके जाने पर उक्त वाहन के चालक व वाहन पर सवार अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। वहीं पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन की तलाशी लिये जाने पर गाड़ी में गुप्त रूप में छिपाए हुए कुल 11 कार्टून विदेशी शराब की बोतल मली। पुलिस टीम ने उक्त बरामद शराब की कुल मानक 131.67 लीटर बताई। बरामद शराब में रॉयल जेनरल प्रीमियम ब्रांड विस्की विदेशी शराब शामिल है। उक्त संदर्भ में औद्योगिक थाना में धारा 30ए बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त वाहन चालकों के विरुद्ध थाना स्तर से अग्रतर कार्रवाई के साथ गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।