Charchaa a Khas
कुंदन राज (भागलपुर ब्यूरो)।
विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में गांधी शहादत दिवस पर गांधी मूर्ति के ऊपर पुष्पांजलि उपरांत सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की गयी। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक, शोध छात्र-छात्राएं एवं विभाग के सभी छात्र-छात्राएं और कर्मचारी उपस्थित रहे। आज देश के विभिन्न स्थानों पर पूर्वाहन 9:00 बजे से गांधी विचार के अनुयायियों द्वारा उपवास और मौन रखा गया। यह उपवास कार्यक्रम गांधी जी द्वारा और गांधी के नाम पर स्थापित देश भर की सभी संस्थाओं आश्रमों की बेहतरी और संगठनात्मक तथा वैचारिक भविष्य को एकसूत्र में पिरोने के लिए आयोजित था। गांधीवादी संस्थाओं में पद को लेकर आपसी खींचातानी हो रही है जिसके कारण संस्थाओं के निर्माण का उद्देश्य भटकाव की स्थिति में आ गया है। संस्था के पदाधिकारी इस बात को समझें और संस्था के बेहतरीन के लिए प्रयास करें इस हेतु इस उपवास कार्यक्रम के माध्यम से 13 सूत्री मांग भी रखा गया। यह मांग गांधीवादी संस्थाओं एवं संगठनों से है।
भागलपुर स्थित तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा महाराष्ट्र के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर मनोज कुमार मौन उपवास पर बैठे। साथ में गांधी आश्रम शोभानपुर के मनोज मीता जी, डॉक्टर सैयद शहाबुद्दीन, डॉ सुनील अग्रवाल, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन शर्मा भी उपवास पर रहे।
गांधी विचार विभाग द्वारा शहादत दिवस के अवसर निर्धारित सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित की गई जिसका नेतृत्व विभाग के शिक्षक डॉ. उमेश प्रसाद नीरज ने की। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक श्री गौतम कुमार, श्री मनोज कुमार दास, डॉक्टर देशराज वर्मा, डॉक्टर सीमा कुमारी, उपवास पर बैठे इसके अलावा प्रो. (डॉ). मनोज कुमार, गांधी आश्रम शोभानपुर से मनोज मीता, डॉ सुनील अग्रवाल, डॉ सैयद शहाबुद्दीन एवं समाज कर्मी अर्जुन शर्मा, जेआरएफ नरेंन नवनीत, शोधार्थियों अलका कुमारी, राजीव कुमार, फंटूश कुमार, अनुज कुमार, वर्षा कुमारी, चंदन कुमार, संजू कुमारी, नीरज कुमार निर्मल, निरंजन कुमार मंडल, साक्षी, सौरभ त्यागी, चंदन कुमार कर्ण, पुष्पा कुमारी, मिनी कुमारी एवं विभागीय कर्मचारी उमेश कुमार, रामचंद्र रविदास ने भी भाग लिया।