अपने अधिकार के लिए बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे शिक्षक
अपने अधिकार के लिए बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे शिक्षक
Spread the love
खगडिया। 15 मार्च 2023 को खगडिया जिले से हजारों की संख्या में शिक्षक विधानसभा का घेराव करने पटना जायेंगे। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला शाखा खगड़िया की संयुक्त सचिव संगीता चौरसिया ने अपने शिक्षक समुदाय से अपील की है कि अपने हक और हकूक की लडाई के लिए बिहार विधानसभा का घेराव करने चलें ताकि शिक्षकों की एकजुटता देख सरकार शिक्षकों की पीड़ा को समझ सकें और हमारी पीड़ा को दूर करने की दिशा में काम करें.इन कामों के लिए सरकार की कुंभकर्णी निंद्रा टूटे और इसके लिए एकजुटता दिखानी ही होगी।
श्रीमती चौरसिया ने अपने शिक्षक की मांगों में प्रशिक्षित शिक्षकों की वेतन कटौती पर रोक लगाने, शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा, राजद के चुनावी वादे “समान काम का समान वेतन”, पुरानी पेंशन लागू करवाने, अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा बरकरार रखते हुए प्रशिक्षण की व्यवस्था करवाने, सेवापूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन विसंगति निवारण, बेसिक ग्रेड एवं स्नातक ग्रेड के अहर्तापूर्ण किए शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति, इंडेक्स-3 की बाध्यता समाप्त करने, नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संधारण व वेतन निर्धारण, कक्षा 01 से 05 में बहाल B.ed योग्यताधारी नवनियुक्त शिक्षकों को शीघ्र छ: मासीय संवर्द्धन कोर्स (प्रशिक्षण) की व्यवस्था करने, अंतर जिला ऐच्छिक स्थानांतरण, वेतन उन्नयन, ग्रेच्युटी, ग्रूप बीमा, 300 दिन का अर्जित अवकाश का लाभ, नवनियुक्त शिक्षकों को दो वर्ष बाद ग्रेड पे का लाभ मिलने की बाध्यता समाप्त करने समेत विभिन्न माँगें शामिल हैं। अपनी मांगों को मनवाने के लिए बजट सत्र के दौरान 15 मार्च 2023 घेराव करेंगे।