Charchaa a Khas
– स्वस्थ जीवन शैली व सेहतमंद रहने का दिया संदेश,
भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)।
भागलपुर। चिकित्सक द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया, इस दौरान लोगों को स्वस्थ जीवनशैली व सेहतमंद रहने का संदेश दिया है। शहर के डॉक्टर के द्वारा साइकिल रैली सुबह के 7:00 बजे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (नवलखा) परिसर से आरएसएसडीआई बिहार चैप्टर की टीम ने वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम के पूर्व साइकिल रैली का आयोजन किया। इस क्रम में चिकित्सकों ने स्वस्थ जीवनशैली व सेहतमंद बने रहने के साथ साथ मधुमेह से बचाव को लेकर लोगों को संदेश दिया। मधुमेह से वचन को लेकर चिकित्सकों द्वारा आयोजित साइकिल रैली नवलखा परिसर से निकल कर तिलकामांझी चौक के रास्ते सैंडिस कंपाउंड, कचहरी चौक, मनाली चौक, होते हुए पुनः मेडिकल कॉलेज नवलखा वापस पहुंच कर कार्यक्रम का समापन्न किया। इस दौरान ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री ने कहा कि रैली में डॉक्टरों के अलावा आस्था साइकिल ग्रुप के लोगों के अलावा कई संगठनों के लोगो ने भाग लिया है। इस दौरान डॉ. डीपी सिंह, डॉ. हेमशंकर शर्मा सहित कई डॉक्टर्स की टीम उपस्थित थे।