बचपन के दोस्त ने मारी गोली रास्ते में हुई मौत

बचपन के दोस्त ने मारी गोली रास्ते में हुई मौत

Spread the love

घटना के बाद छोटे भाई अनूप व परिवार के साथ आरोपी युवक ने बीच रास्ते में की मारपीट

भागलपुर (संवाददाता)। ईशिपुर थाना क्षेत्र के बड़ी कमलचक में गोली मार कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बचपन के दोस्त ने अपने दोस्त नीतीश कुमार रविदास को गोली मार दी। गोली लगने से उपेंद्र रविदास के 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार रविदास गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद परिजनों ने घायल नीतीश को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल ले गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतक नीतीश कुमार पेशे से सब्जी विक्रेता थे। बाराहाट, प्यालापुर, मिर्ज़ा गांव सहित अन्य जगहों पर सब्जी मंडी में व्यवसाय को लेकर सब्जी बेचा करता था। जिससे वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि देर शाम मृतक नीतीश अपने दोस्त विवेक कुमार के साथ छत पर बैठा था, इसी दौरान उनके दोस्त विवेक कुमार ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। गोली की आवाज सुन नीचे रोटी बना रही नीतीश की मां सुनीता देवी व चाचा उमा शंकर रविदास ने देखा कि विवेक कुमार व अन्य दो तीन व्यक्ति मौके से भाग रहा है। तभी लोगों ने छत पर जाकर देखा तो नीतीश खून से लथपथ था। वहीं घटना को लेकर छत पर मौजूद बच्चे अभिजीत आनंद ने बताया कि मेरे बगल से होकर उनको गोली लगा है। मृतक के चाचा उमा शंकर रविदास ने बताया कि देर शाम नीतीश अपने घर के छत पर अपने दोस्त विवेक कुमार व दो अन्य युवक के साथ बातचीत कर रहा था, वहीं उसके दोस्त विवेक कुमार भी पेशे से सब्जी विक्रेता हैं। दोनों बचपन से जिगरी दोस्त था, घर पर बात करने के दौरान मेरा छोटा पुत्र अभिजीत आनंद छत पर कॉपी कलम लेने गया तो पीछे से बहुत ही तेज गोली चलने की आवाज आई, पीछे घूम देखा तो नीतीश कुमार के माथे पर विवेक कुमार गोली ताने हुए था। जिसके बाद नीतीश धड़ाम से नीचे जमीन पर गिर गया। बच्चों के चिल्लाने पर विवेक कुमार व अन्य युवक को सीढ़ी के रास्ते से होकर भागते हुए पूरे परिवार के लोगों ने देखा है। वहीं जब घर के लोगों ने छत पर जाकर देखा तो मृतक नीतीश कुमार खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा था, वहीं परिवार के लोगों ने आनन फानन में त्वरित इलाज के लिए घायल नीतीश को ऑटो पर लाद कर जब पीरपैंती रेफरल अस्पताल ले जा रहा था तो बीच रास्ते में गाड़ी रोक विवेक कुमार और उनके साथी के द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की गई। इस दौरान बच्चों ने किसी तरह उक्त लोगों से निकल कर पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचा तो चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार राज ने चिकित्सा जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ इस घटना से परिजनों और गांव वालों में खौफ का माहौल बना हुआ है।

सूचना मिलने पर एसडीपीओ टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष चंदन कुमार सदलबल अस्पताल पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। एसडीपीओ टू ने पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर आरोपी युवक की धड़ पकड़ के लिए आसपास के गांव में लगातार छापेमारी में जुट गई है। वहीं पीरपैंती थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक नीतीश की मां सुनीता देवी व भाई अनूप सहित पूरे परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account