Charchaa a Khas
चितरंजन से पारो शैवलिनी (पश्चिम बंगाल ब्यूरो प्रभारी)
चित्तरंजन : रेलनगरी के अमलादही एरिया-4 स्थित रवीन्द्र मंच के पास चित्तरंजन रेल इन्जन कारखाना के डूबते अस्तित्व को बचाने की लड़ाई लगातार जारी रहेगी। लेबर यूनियन के महासचिव राजीव गुप्ता ने उक्त बातों का हवाला देते हुए कहा, पिछले साल हुए यूनियन के चुनाव का ही नतीजा था कि पूरे रेल में हमारी यूनियन ने अव्वल दर्जे पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही। अब यूनियन की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। राजीव गुप्ता ने कहा, जब तक हमारी यूनियन है हम सब मिलकर चित्तरंजन रेल इन्जन कारखाना के डूबते अस्तित्व की रक्षा करने के लिए तथा यहां काम करने वाले हजारों-हजार श्रमिकों के हित के लिए एकजुट होकर लड़ाई जारी रखनी होगी। जानकारी देते हुए एलयू के सचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि इसके मद्देनजर आगामी शनिवार 8फरवरी को संध्या पाँच बजे “लड़ाई की प्रतिबद्धता” का संकल्प लिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सीटू नेता आभाष राय चौधरी उपस्थित थे।