Charchaa a Khas
पारो शैवलिनी (प. बंगाल, ब्यूरो प्रभारी)।
चित्तरंजन। रेलनगरी के अमलादही एरिया-4 के रवीन्द्र मंच के पास लेबर यूनियन पार्टी कार्यालय के मैदान में शनिवार की देर शाम एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में मुख्य वक्ता के रूप में सीटू नेता आभाष राय चौधरी ने कहा कि लड़ाई हर वर्ग के लोगों के लिए जरूरी है।
मगर, हम किसी भी तरह की लड़ाई को जीत में तभी बदल सकते हैं जब इसके लिए हम एकजुट होकर लड़ाई को लड़ने का माद्दा रखेंगे। सीटू नेता ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी आज श्रमिक वर्ग शोषण के शिकार हो रहे हैं। इनकी दशा और दिशा में बदलाव लाने के लिए, चित्तरंजन रेल इन्जन कारखाना के डूबते अस्तित्व को बचाने के लिए, यहाँ तक कि पूरे पश्चिम बंगाल की अव्यवस्थित हालात को, चाहे वो आर्थिक हालात हो, सामाजिक हालात हो या फिर शिक्षा की हालत ही क्यों न हो इसमें अगर हम सुधार लाना चाहते हैं तो इसके लिए एकजुट होकर ही हमें लड़ाई जारी रखनी होगी। इसके सिवा हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। “लड़ाई की प्रतिबद्धता” का संकल्प लेने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत में उन शहीदों को पुष्प अर्पित कर उनकी याद में एक मिनट का मौन रखा।तदोपरान्त, सहयात्री के तरुण मित्रा आदि ने सम्बोधनी संगीत प्रस्तुत किया। सीटू समर्थित लेबर यूनियन के सचिव राजीव गुप्ता, सेवा निवृत्त एसोसिएशन के. साहा ने भी सभा को संबोधित किया। वहीं सभापति आर. एस. चौहान ने मंच संचालन किया।