बेरोजगारी के खिलाफ आइसा ने निकाला मशाल जुलूस

बेरोजगारी के खिलाफ आइसा ने निकाला मशाल जुलूस

Spread the love

समस्तीपुर। चुनाव पूर्व प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आते ही इसके बरखिलाफ रेल, जहाज, एचपीसीएल, एलआईसी आदि बेचकर पहले ही नौकरी कर रहे लोगों की नौकरियां छिने जाने के विरोध में उनके जन्मदिन पर छात्र संगठन आइसा ने शहर के मवेशी अस्पताल से मशाल जुलूस निकाला.

बेरोजगारी के खिलाफ आइसा

नारे लिखे कार्डबोर्ड, झंडे, एवं मशाल अपने हाथों में लिए कार्यकर्ता निजीकरण के खिलाफ रोजगार देने की मांग से संबंधित नारे लगा रहे थे. मशाल जुलूस बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए स्टेडियम गोलंबर पर सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने किया. सभा को संबोधित आशीष देव, मो० फरमान, गंगा प्रसाद पासवान, संजय कुमार, ब्रजेश कुमार, अभिषेक यादव, साहेब, ऋषि कुमार, सुनील कुमार, धीरज कुमार, मनीष कुमार, रवि कुमार, साहील कुमार, रूपेश कुमार, आइसा जिला प्रभारी सह भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मो० सगीर, मनोज शर्मा आदि ने किया. जिला सचिव सह राज्य उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि चुनाव से पहले रैली में नरेंद्र मोदी प्रतिवर्ष दो करोड़ छात्र- युवाओं को नौकरी देने का वादा किए थे लेकिन सत्ता में आते ही नौकरी देने के बजाय नौकरी देने वाले देश के सरकारी संस्थानों मसलन रेल, जहाज, एलआईसी, एचपीसीएल, कोल इंडिया, आदि को धरा धर बेच रहे हैं. पहले से भी जो लोग नौकरी में थे, उनसे जबरदस्ती उनकी नौकरी छीनी जा रही है. उन्होंने कहा की रोजगार विरोधी ऐसी सरकार का विरोध जारी रखेंगे. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में राजग गठबंधन को हराने की अपील छात्राओं से की।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account