Charchaa a Khas
लखीसराय। जिले के मेदनी चौंंकी थाना पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार की।
इस संबंध में लखीसराय एसपी सुशील कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित किया। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि आगामी विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत ही गुरुवार की देर रात्रि मेदनी चौकी थाना अध्यक्ष रूबी कांत कश्यप एवं थाना में पदस्थापित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल के सहयोग से मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी मेदनी चौकी थाना कांड संख्या 12/ 19 दिनांक 12.3.19 धारा 302 में फरार चल रहे खावा बिंद टोली निवासी मिट्ठू बिंद के पुत्र कमली बिंद उर्फ कमलेश्वरी बिंद को एक देसी कट्टा एवं छह कारतूस के साथ गिरफ्तार की है।
एसपी ने बताया कि इसके अलावा मेदनी चौकी थाना कांड संख्या 11/20 दिनांक 10.02 .2020 धारा 302 के तहत खावा ग्राम निवासी विष्णु देव महतो के पुत्र सुरेंद्र महतो को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया।