Charchaa a Khas
चित्तरंजन से पारो शैवलिनी
केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी, श्रम विरोधी तथा रेल नीजिकरण के विरोध में चिरेका कर्मियों समेत यहां के अन्य लोग महीने भर से जल रहे हैं। आन्दोलन का बाजार गर्म है। इसी बीच चित्तरंजन रेलवेमेंस कांग्रेस तथा आईएनटीयूसी ने केन्द्र सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का न्यौता पूरे चितरंजन समेत इस कारखाने पर निर्भर आस-पास के आम लोगों को भी दे दिया है।
चितरंजन तीन नम्बर गेट समीप बंधुमहल मैदान में प्रातः9 बजे शाम 5 बजे तक रिटायर्ड एसोसियेशन के आर के झा, ट्रेक्शन मोटर की तरफ से टी पी दे सहित देवाशीष मजुमदार, सोमनाथ राय, इन्द्रजीत सिंह आदि अपनी बात रखेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए चितरंजन सत्याग्रह आंदोलन के काॅन्भेनर उमेश मंडल ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने अपनी उलट-पुलट नीतियों से केवल रेल ही नहीं तकरीबन हर सेक्टर में आग लगा रखा है। हमें हर हाल में इसे रोकना होगा।