खेलने के दौरान गंडक में डूबी बच्ची, 24 घण्टे बाद बरामद हुआ शव

खेलने के दौरान गंडक में डूबी बच्ची, 24 घण्टे बाद बरामद हुआ शव

Spread the love

बगहा के दीनदयाल नगर में खेलने के दौरान एक 5 वर्षीय बच्ची गंडक नदी में डूब गई जिसका शव 24 घण्टे के बाद मिला।

 

बगहा। दीनदयाल नगर में खेलने के दौरान एक 5 वर्षीय बच्ची गंडक नदी में डूब गई जिसका शव 24 घण्टे के बाद मिला। बताया जाता है कि पैर फिसलने से बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गई। बतातें चलें की नगर थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर मोहल्ले में गंडक नदी के समीप खेलने के दौरान एक पांच वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है की मंगलवार की सुबह घर से खेलने के लिए निकली हुई थी और शाम तक घर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की साथ ही साथ माइकिंग से शहर और आसपास में अनाउंस भी करवाया। परिजनों को आशंका थी कि बच्ची खेलते खेलते कहीं गुम हो गई है। लिहाजा परीजन और स्थानीय लोगों ने बच्ची को खोजने के लिए सोशल साइट्स का भी सहारा लिया।
इसी दौरान बुधवार की देर शाम स्थानीय लोगों ने गंडक नदी में एक शव उपलाता देखा जो कि पत्थर के पास जाकर फंसा हुआ था और फ्रॉक दिख रहा था। इसके बाद शव देखे जाने की बात आग की तरह फैल गई। ऐसे में जब परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को निकाला गया तो गुम हुई बच्ची का शव पहचान में आया। जिसके बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। शव मिलने के बाद परिजनों ने स्थानीय थाना को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। मृतक लड़की की पहचान दीनदयाल नगर मोहल्ला निवासी सोकई बिन की 5 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में की गई है। जदयू नेता राकेश सिंह व परिजनों ने पीड़ित गरीब परिवार को मुआवजा देने की मांग की।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account