टीएमबीयू के विद्यार्थियों ने गिरवरनाथ पहाड़ का किया भ्रमण, विभागाध्यक्ष ने लगाये पेड़

टीएमबीयू के विद्यार्थियों ने गिरवरनाथ पहाड़ का किया भ्रमण, विभागाध्यक्ष ने लगाये पेड़

Spread the love
वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते डॉ. योगेन्द्र

संवाददाता।
शाहकुंड (भागलपुर)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग एवं अंगिका विभाग के विभागाध्यक्ष सह टीएमबीयू के डीएसडब्ल्यू डॉ. योगेंद्र के नेतृत्व में लगभग 110 छात्र-छात्रा शाहकुंड गिरवरनाथ पहाड़ का भ्रमण किया। इस दौरान डॉ. योगेन्द्र के द्वारा ‘हरित अंग प्रदेश अभियान’ भागलपुर बिहार के आग्रह पर बरगद का एक पेड़ नमः शिवाय पहाड़ 108 पर लगाया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं कि मैं बार-बार इस रास्ते से गुजरता हूं और अब जब भी मैं इस रास्ते से गुजरूं तो ये जगह याद रहे, कि यहां मैंने पौधा लगाय है। इस मौके पर हिंदी विभाग के अध्यापक दिव्यानंद, प्रीतम कुमार, नागेश्वर एवं हरित प्रदेश अभियान भागलपुर बिहार के संयोजक पर्यावरण प्रेमी शिरोमणि कुमार मौजूद थे। वहीं अंगिका स्नातकोत्तर विभाग के छात्र रौशन, गौरव, खुशबू कुमारी, निशा, राजनंदनी, रूकमिनी ने भी भ्रमण का आनंद लिया और वहां के ऐतिहासिक तथ्यों को जाना।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account