Charchaa a Khas
-कृषि क्षेत्र को ध्यान में रख कर विकास की लकीर खींचा जाएगा;- कृषि मंत्री
ब्यूरो
भागलपुर। डी आर डी ए सभागार में संगठन के कार्यकर्ताओं व अधिकारियों के साथ कृषि मंत्री बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री कुमार सर्वजीत के अध्यक्षता में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की एक बैठक हुई।
इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव के साथ साथ महागठबंधन दल के सभी जिलाध्यक्ष, सांसद व विधायक बैठक में शामिल हुए ।
बैठक के बाद कृषि मंत्री ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान मंत्री ने बताया कि महागठबंधन की सरकार नई उर्जा के साथ काम कर रही है, जिला के सभी प्रशासनिक विभागों से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई है। भागलपुर जिला के डेवलमेंट के साथ साथ कृषि क्षेत्र को भी ध्यान में रख कर विकास की लकीर खींचा जाएगा, और सबसे बड़ी चुनौती है कि भागलपुर जिला के साथ साथ पूरे बिहार में करप्शन को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेगी।
वही बैठक के बाद कृषि मंत्री का राजद सहित महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में पहुंच कर पुष्प गुच्छ भेंट करने के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ राजद नेता केदारनाथ यादव, भागलपुर सांसद अजय मंडल, अध्यक्ष बाल श्रमिक आयोग डॉ. चक्रपाणि हिमांशु, नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्धिकी, सुल्तानगंज विधायक ललित नारायण मंडल, पूर्व विधायक पीरपैंती रामविलास पासवान, प्रदेश सचिव तिरुपति नाथ यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रिंसिपल सलाउद्दीन अहसन, गौतम बनर्जी, जदयू के जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, युवा जिलाध्यक्ष मो. बसारूल हक़, जिला महासचिव मो. असलम खान, मो. उस्मान, धनेश्वर मंडल, जदयू नेता इंद्र प्रकाश मंडल, अनुज कुमार सिंह, पूर्व खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुकेश साह, बीरु मंडल, धनंजय मंडल, जदयू प्रखंडध्यक्ष नाथनगर ललन सिंह, संजय राम, कीड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष उम्र ताज, युवा महानगर अध्यक्ष प्रवीण कुमार, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद यादव, संजय यादव, राजद कार्यकर्ता प्रभू ठाकुर एवं राष्ट्रीय जनता दल सहित महागठबंधन दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।