Charchaa a Khas
गौरव कुमार सिंह
भागलपुर। 18- 20 नवंबर 2019 को गांधी विचार विभाग तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय गांधी अध्ययन समिति (आई.एस.जी.एस) के तीन दिवसीय 42वें वार्षिक सम्मेलन को लेकर विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक संस्थान, समूह, संगठनों एवं गांधी विचार आधारित सक्रिय कर्मियों के भागीदारी की लगातार स्वीकृति मिल रही है। विभाग में आयोजित तैयारी समीक्षा बैठक में सम्मेलन के आयोजन सचिव से विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार ने बताया कि सम्मेलन में जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वयक (एन. ए. पी.एम.), परिधि के श्री उदय, लल्लन, पीस सेंटर के राहुल कुमार और सुषमा प्रिया, गांधी शांति प्रतिष्ठान पूर्व राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र कुमार, गांधी शांति प्रतिष्ठान भागलपुर के वासुदेव भाई, प्रकाश चंद्र गुप्ता, समाज कर्मी रामशरण, झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति के मोहम्मद शमीम, गंगा मुक्ति आंदोलन के राम पूजन, कैलाश सहानी, राजीव गांधी स्टडी सर्किल के प्रदेश अध्यक्ष राम नारायण प्रसाद यादव, नर-नारी समता संस्थान के विकास कुमार झा एवं आनंद राय, राष्ट्रीय सेवा दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश खैरनार, महामंत्री रविंद्र कुमार, गांधी उत्सव के मनोज मिता, जयप्रकाश फाउंडेशन दिल्ली के अभय सिन्हा, राष्ट्रीय लोकतंत्र अभियान के अशोक शर्मा, शिकागो से बाबा अनल, राष्ट्रीय अंग संस्थान समारोह के प्रसून लतान्त, वरिष्ठ पत्रकार सह गांधीवादी कुमार कृष्णन, फोर्थ पिलर के सौरभ त्यागी, स्त्री मुक्ति आंदोलन की सुश्री पुतुल, समाज विज्ञान संस्थान के अनिल कुमार राय, हेल्पलाइन पटना के अवधेश कुमार, आर्ट फाउंडेशन दिल्ली की अर्चना कुमारी मिश्रा, सरदार पटेल ट्रस्ट दिल्ली के वीरेंद्र चौधरी, युसूफ मेहर अली केंद्र के प्रतिनिधि, केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के डीन ऑफ सोशल साइंस, सत्याग्रह फाउंडेशन भितिहरवा चंपारण के एजाज अहमद, अभियान पटना के चंद्रभूषण, सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय सचिव विजय भाई, महिला जागरण पटना की अख्तरी बेगम सहित अन्य अनेक लोगों की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके बाद भी लगातार लोगों और संस्थाओं की ओर से भागीदारी की सूचनाएं मिल रही है। इस आलोक में संपूर्ण क्रांति मंच के जयप्रकाश महंत, जेएस एजुकेशन के श्री राजीव कांत मिश्रा भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
बैठक में विभाग के शिक्षक डाॅ. उमेश प्रसाद नीरज, डॉ रीता झा, डॉ अमित रंजन सिंह, गौतम कुमार, मनोज कुमार दास, नरेन नवनीत, गौरब कुमार सिंह, सनोज कुमार, अभिनंदन, पंकज कुमार सिंह, कुमार यादव, चन्दन कुमार कर्ण, राजीव कुमार, तरुण कुमार, संतोष, शंकर, राजकुमार दास, अंकिता मिश्रा, वन्दना कुमारी आदि उपस्थित थे।