Charchaa a Khas
पूजा अर्चना के बाद बोलबम के जयकारा लगाते वैद्यनाथ धाम को हुआ रवाना।
आसाम वैद्यनाथ युवा कांवर संघ का कांवर यात्रा अजगैविनाथ धाम से गंगा जल लेकर विधिवत पूजा अर्चना के साथ 53 वर्षो से लगातार करता रहा है, वैद्यनाथ धाम की पैदल यात्रा
भागलपुर। मौसम के तापमान में आयी गिरावट के साथ घने कोहरे व कड़ाके की ठंड के बीच सुलतानगंज अजगैविनाथ धाम में कांवड़ियों का जत्था आना शुरू कर दिया है। ये कांवड़िए माघ मास में बाबा वैद्यनाथ का अभिषेक करते हैं। अजगैविनाथ धाम में आसाम बैधनाथ युवा कांवर संघ का जत्था पहुंच उत्तरवाहनी गंगा में स्नान करने के बाद बाबा भोलेनाथ जयकारों के साथ गंगा जल से संकल्प करते हुये कांवड़ महाआरती कर नाचते, झुमते, मस्ती के साथ बाबा बैधनाथ धाम के लिये रवाना हुए है। इस दौरान आसाम बैधनाथ युवा कांवर संघ के सदस्य निर्मल अग्रवाल ने बताया कि हम लोग 53 वर्षों से कांवर यात्रा कर रहे हैं जो रांची, दिल्ली, गुहाटी , सिल्लीगुडी के तकरीबन एक सौ से अधिक कांवरियों के साथ बोल बम के लिए जयकारों के साथ बैधनाथ धाम पैदल यात्रा करते हैं। इस दौरान कांवर संघ यात्रा में शामिल प्रदीप अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, ममता अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, निर्मल, सुमन अग्रवाल सहित अन्य कांवरिया शामिल थे।