चोरी करने घर मे घुसे चार युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा

चोरी करने घर मे घुसे चार युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा

Spread the love

आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ ने जमकर की धुनाई ।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ से युवकों को कराया मुक्त ।

पीड़ित ग्रामीण के आवेदन पर कार्रवाई करने के साथ मामला दर्ज कर भेजा जेल।

संवाददाता।

नाथनगर (भागलपुर)। इलाके में लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देने में चोर गिरोह सक्रिय है। उक्त मामले को लेकर इलाके लोगों में पुलिस की कार्यशैली से नाराज़गी दिखायी दे रही है। इसी बीच थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में अहले सुबह एक घर में चोरी करने की नियत से एक घर में घुसे चार चोर को स्थानीय ग्रामीणों ने रंगे हाथों धरदबोचा और मौके पर ही आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त चोर की जमकर धुनाई कर दी। आक्रोश इतना दिखा की पुलिस के आने के पूर्व ही उक्त चोरों की लात घुसे के साथ साथ लाठी डंडे से सभी की धुनाई कर दी। वहीं मामले की सूचना मिलते ही नाथनगर थाना पुलिस की गस्ती टीम पहुंच कर युवक को आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ से काफी मशक्कत के बाद छुड़ाने में सफलता पाई। इसके बाद थाना ले जाया गया। जहां पुलिस ने बारी बारी से पूछताछ करने पर चोर की पहचान मधुसूदनपुर इलाके के राघोपुर टीकर गांव निवासी सूरज कुमार, आयुष कुमार, अमर कुमार और संजीव कुमार के रूप में की। वहीं मामले को लेकर नाथनगर थानाध्यक्ष मो. कमाल ने बताया की गृह स्वामी के द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर सभी गिरफ्तार युवक को चोरी के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account