Charchaa a Khas
– प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे लोगों पर मस्जिद से शरारती तत्व लोगों ने की पत्थरबाजी में ग्रामीण महिला हुई घायल,
– मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कई थाने की पुलिस द्वारा कुशल नेतृत्व में मामले को कराया शांति स्थापित, इलाका पुलिस छावनी में हुआ तब्दील
भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)।
भागलपुर। नवगछिया पुलिस जिला इलाके में दो समुदायों का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। विगत दो दिनों के अंदर नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र स्थित अलग अलग थाना क्षेत्र में दो समुदायों के लोगो के बीच झड़प का मामला सामने आया है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पहला मामला रामनवमी के मौके पर परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव में बिजली के खंभे पर भगवा झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था। वहीं ताजा मामला पुलिस जिला नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार में घटित होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार में रामनवमी के मौके पर भगवान श्रीराम की प्रतिमा खरीक बाजार स्थित काली मंदिर में स्थापित की गई थी, जिस प्रतिमा को शुक्रवार देर रात ग्रामीणों द्वारा रथ पर सवार कर विसर्जन के लिए गंगा घाट लेकर गए थे। जहां ग्रामीणों द्वारा प्रतिमा विसर्जन कर लौटने के क्रम में ग्रामीणों पर कुछ लोगो के द्वारा मज्जिद के ऊपर से पत्थराव करना शुरू कर दिया। पत्थरबाजी की इस घटना में ग्रामीण महिला सुनैना देवी नामक एक महिला भी जख्मी व लहूलुहान हो गई है। जिसका इलाज खरीक पीएचसी में किया गया है। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है की जब हमलोग भगवान राम की प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे तो अचानक कुछ महिलाओं और लड़को ने हथियार के साथ आकर कर कहा की तुम लोग रथ लेकर हमारे इलाके से कैसे गुजर रहे हो, और इतना कहते थी हमारे ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। वही घटना की जानकारी मिलते नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीओ दिलीप कुमार सहित कई थाने के थानाध्यक्ष अपनी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुँच कर अपनी कुशल नेतृत्व में दोनो पक्षों के लोगों के बीच सामंजस्य स्थापित करने की कवायद में जुट गयी। इस दौरान पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगों के बीच शांति माहौल बनाये रखने के वार्तालाप के साथ मामले को शांत कराया। वहीं इलाके में तनाव को देखते हुए देर रात से भारी संख्या में पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही है। मामले को लेकर नवगछिया एसपी के निर्देश पर खरीक बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।