चिरेका के महिला रेलकर्मियों ने भरी हुंकार

चिरेका के महिला रेलकर्मियों ने भरी हुंकार

Spread the love


केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ

*रेल बचाओ,देश बचाओ का नारा किया बुलंद *
(चित्तरंजन से पारो शैवलिनी की खास रपट)
चित्तरंजन रेलनगरी के सिमजुड़ी व एसपी नाॅर्थ बाजार इलाके में रविवार की देर शाम पथसभा का आयोजन कर यहां की महिला रेलकर्मियों ने केन्द्र व राज्य सरकार को जमकर कोसा।भारतीय गणतांत्रिक महिला समिति व सीटू के संयुक्त तत्वावधान में तृप्ति भट्टाचार्य,तापसी चौधरी, मौसमी झा, शिप्रा मुखर्जी ने केन्द्र सरकार पर देश की रेल सेवा को निजीकरण की तरफ ढकेल कर उसे पुरी तरह से बर्बाद कर देने की बात कही।कहा अगर रेल घाटे में चल रही है तो फिर पूंजीपति लोग इसकी खरीदारी में क्यों दिलचस्पी रख रही है और अगर रेल मुनाफे में है तो केन्द्र इसका निजीकरण करने पर क्यों उतारू है।यह एक अहम सवाल है जिसे हर रेलकर्मी और इसके हितैषी युनियनों को गंमभीरता से लेनी होगी साथ ही इसका डटकर सामना करना होगा। वहीं राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए महिला वक्ताओं ने राज्य के सीएम का नाम लिए बगैर कहा कि राज्य सरकार हर पायदान पर पूरी तरह से असफल साबित हो रही है।बंगाल की जनता को अब सबकुछ समझ में आने लगी है।देश और राज्य दोनों जगहों पर केवल जुमलों से शासन चलाया जा रहा है। इस पथसभा को राजीव गुप्ता व आर एस चौहान ने भी संबोधित किया।सौमी कुंडू तथा बिलवा मुरमू ने सभा की अध्यक्षता की।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account