जीवन जागृति सोसाइटी ने वाहन चालकों के बीच चलाया जागरूकता अभियान

जीवन जागृति सोसाइटी ने वाहन चालकों के बीच चलाया जागरूकता अभियान

Spread the love

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाए जा रहे अस अभियान के दौरान ‘हेलमेट पहने’ बाइक चालक को गुलाब फूल देकर स्वागत किया गया।

संवाददाता।

शाहकुंड (भागलपुर)। अकबरनगर थाना पुलिस प्रशासन एवं पूरे जिले की पुलिस  सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है। आज पांचवें दिन अकबरनगर थाना के समीप यातायात के नियमों के पालन कराने व सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर चल रहे वाहन चालकों के बीच जीवन जागृति सोसाइटी ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान जीवन जागृति सोसायटी के बैनर तले अकबरनगर थाना चौंक के समीप बिना हेलमेट पहने वाहन चला रहे बाइक सवार को रोककर सुरक्षा के मानकों को समझाया गया। इस क्रम में आम राहगीरों को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए बताया गया कि बिना हेलमेट पहने बाइक चलाना कितना खतरनाक हो सकता है, साथ ही सोसायटी के सदस्यों ने ऐसे वाहन चालकों को फूल का माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं सुरक्षा मानकों का प्रयोग कर हेलमेट लगाकर चल रहे बाइक चालकों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर कहा गया कि यदि वाहन चलाते समय सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो ऐसी स्थिति में दुर्घटना होती है, जो जानलेवा साबित हो सकती है। जिसके लिए वाहन चालक को हेलमेट, सीट बेल्ट, स्पीड लिमिट एवं अनावश्यक ओवरटेक नहीं करना चाहिए। ऐसा करना खतरनाक होता है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जीवन जागृति सोसाइटी के द्वारा इन्हीं बातों को समझाने की कोशिश की गयी। हालांकि इस मुहिम में जीवन जागृत सोसाइटी के सदस्यों के अलावा आसपास के ग्रामीण लोगों ने भी ऐसे नेक कार्य में अपनी भागीदारी निभायी है।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account