दिल्ली एमसीडी चुनाव में विजयी घोषित होने की सूचना पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहड़
दिल्ली एमसीडी चुनाव में विजयी घोषित होने की सूचना पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहड़
Spread the love
जगह जगह कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई
कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को दी जीत की बधाई
भागलपुर ब्यूरो।
भागलपुर।दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ जीत की घोषणा के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई।
इसी कड़ी में शहर के तिलकामांझी चौक स्थित आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। वहीं आम आदमी पार्टी के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी डॉ. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अभी हम लोग दिल्ली फतेह किए हैं गुजरात भी फतह की ओर अग्रसर है। उसके बाद 2024 में होने वाले चुनाव भी हमारा होगा, हमारी पार्टी को गर्व है कि सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को हराकर जीत की कुर्सी हासिल की है। यह जनता का प्यार है, जनता से अपील करता हूं यही प्यार बनाए रखें, हम लोग भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को दूर कर एक समृद्ध भारत वर्ष बनाएंगे।