प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकार होंगे राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल
भागलपुर ब्यूरो।
भागलपुर। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन के बैनर तले दो दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव का आयोजन बरारी स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में कार्यक्रम आयोजित हुई। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीडीसी कुमार अनुराग, एडीएम, अपर समाहर्ता के अलावे कई पदाधिकारियों ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस उत्सव में समूह लोक नृत्य, समूह लोक गीत, एकांकी नाटक, कथक नृत्य, भरत नाट्यम, शास्त्रीय गायन, वक्तृता, तबला वादक, गिटार वादन, बांसुरी वादन, वीणा वादन, सितार वादन, हारमोनियम, चाक्षुष कला समेत 18 विधाओं के प्रतियोगिता में दर्जनों प्रतिभागी कलाकारों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों और संस्थाओं के प्रतिभागी शामिल थे। सभी विधा की प्रतियोगिता में 15 से 35 आयु वर्ग के लड़के-लड़कियां शामिल हुए। गौरतलब हो कि प्रतियोगिता में पहला स्थान पर चयनित प्रतिभागी को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा।