नप के नवनिर्वाचित सदस्यों ने संभाला कार्यर्भार

नप के नवनिर्वाचित सदस्यों ने संभाला कार्यर्भार

Spread the love

नप के प्रधान सहायक ने बुके देकर सभी सदस्यों का किया सम्मान व स्वागत

भरत पोद्दार (संवाददाता)।

शाहकुंड (भागलपुर)। नगर पंचायत अकबरनगर के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद किरण देवी, उप मुख्य पार्षद अनिल कुमार व अन्य सभी 11 वार्ड के पार्षदों ने विगत 13 जनवरी को अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद नगर पंचायत अकबरनगर स्थित नगर कार्यालय पहुंचकर अपना अपना पदभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व नगर पंचायत अकबरनगर की मुख्य पार्षद किरण देवी अपने निजी आवास से पदभार ग्रहण करने के लिए पैदल ही अपने समर्थकों व ढोल नगाड़ों के साथ इष्ट देवताओं का आशीर्वाद लेने के साथ पद ग्रहण करने नगर पंचायत कार्यालय पहुंची। जहाँ नगर पंचायत अकबरनगर कार्यालय के मुख्य द्वार पर नप के प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी ने विधिवत पूजा अर्चना कराकर उन्हें बुके दे नप की अध्यक्षा का स्वागत किया। नप के प्रभारी प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी ने मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित 11 वार्ड पार्षदों को बुके व फाइल देकर सम्मानित करते हुए स्वागत किया। इसके बाद उप मुख्य पार्षद अनिल कुमार ने एक-एक कर सभी वार्ड पार्षदों का परिचय कराते हुए सभी सदस्यों को फूल माला पहनाकर सम्मानित करते हुए उनका स्वागत किया। इस दौरान नप की अध्यक्षा किरण देवी ने उपस्थित सदस्यों का अभिवादन करते हुए कहा कि जनता ने मेरे ऊपर जो भरोसा जताकर अपना बहुमूल्य मत दे यहां तक पहुंचने में अपना सहयोग दिया है। मैं जनता के उम्मीद पर शत-प्रतिशत खड़ी रहूंगी। जनता के समस्या का हर हाल में निवारण करूंगी। पद पर बैठने के साथ मैं भरोसा दिलाती हूं कि क्षेत्र की जनता का काम सुलभता पूर्वक हो ये हमारी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं मौजूद सभी पार्षदों से कहा कि हमलोग सभी जनप्रतिनिधि जनता के साथ समन्वय बनाकर चलेंगे। क्षेत्र का विकास अच्छी तरह से होगा। उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता होगी क्षेत्र की चौमुखी विकास की दिशा की ओर अग्रसर होना। इस दौरान उपमुख्य पार्षद अनिल कुमार ने कहा कि जनता ने अपार बहुमत देकर हमें आज इस कुर्सी पर बैठाया है। उनके द्वारा दिए गए लाड़ प्यार को हमेशा ‘सर आंखों’ पर रखूंगा। मैं अपने कार्य को लेकर जनता के प्रति हमेशा समर्पित रहूंगा। क्षेत्र की जनता सर्वोपरि है उसकी प्राथमिकता एवं उनके हक के लिए सोचना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने सभी पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए समन्वय बनाकर चलने की बात कही है। इस दौरान प्रधान सहायक राजेंश रंजन चौधरी ने बताया कि पदभार ग्रहण करने के बाद जल्द ही एक सशक्त समिति बनाई जाएगी। इसके बाद सामान्य बोर्ड की बैठक होगी, तब नगर पंचायत अकबरनगर के विकास के कार्यों में तेजी आएगी।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account