Charchaa a Khas
मधेपुरा में म्यूटेशन के नाम पर 51 हज़ार रिश्वत के साथ रंगेहाथों हुआ था गिरफ्तार
भागलपुर। निगरानी की 11 सदस्यीय टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मधेपुरा के गम्हरिया से राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत देवनारायण मेहता को मंगलवार की सुबह मधेपुरा शहर स्थित वार्ड -2 के उनके आवास से रंगेहाथ दबोच लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए टीम उसे साक्ष्य सहित मुख्यालय पटना ले गयी, जहां से देर शाम टीम द्वारा उसे भागलपुर लाया गया और निगरानी के कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को अपनी प्रक्रिया पूरी करते हुए 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा भेज दिया है।
मामले में निगरानी विभाग के डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि आरोपी कर्मी की गिरफ्तारी के लिए उनके नेतृव में तीन डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर के साथ अन्य पुलिस बलों की 11 सदस्यीय टीम गठित की गई और आरोपी कर्मी को दबोचने की तैयारी शुरू की। उन्होंने बताया कि सदर प्रखंड की महेशुआ पंचायत के चौरा गांव निवासी विनोद कुमार की पत्नी सुरुचि कुमारी से दाखिल खारिज के नाम पर कर्मी द्वारा 51 हज़ार रुपये की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत महिला ने निगरानी विभाग को दी। महिला की शिकायत पर निगरानी विभाग के डीएसपी अरुण पासवान और संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम मधेपुरा पहुंची और पूरी कार्रवाई को अंजाम दे दिया।