पूर्व मंत्री को नहींं दिख रहा मुख्यमंत्री का विकास : शैलेश

पूर्व मंत्री को नहींं दिख रहा मुख्यमंत्री का विकास : शैलेश

Spread the love


धरहरा( संवाददाता) संवाददाता।

सत्ता विहीन  होने पर पूर्व जनप्रतिनिधि की मानसिक स्थिति बिगड़ गई है। सूबे  के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार का विकास पूर्व मंत्री को नही दिखाई पड़ रहा है ।उक्त बातें जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक सह ग्रामीण कार्य विभाग के कैबिनेट मंत्री शैलेश कुमार ने धरहरा प्रखंड के एन एच -80 स्थित पटना जाने के क्रम मे बाहाचौकी मे कहीं । उन्होंने पूर्व मंत्री उपेंद्र वर्मा का बिना नाम लिए कहा कि 25 वर्षों तक जमालपुर विधान सभा की जनता ने विधायक बनाकर मंत्री पद दिलाया लेकिन विकास कम लूट संस्कृति को बढ़ावा देने वाले पूर्व मंत्री को विकास की याद आ गई। आज सत्ता विहीन होने पर पूर्व मंत्री के मानसिक दिवालियापन कहे कि दो लाख का बजट के दम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार का चहुमुखी व योजना परख विकास पूर्व जनप्रतिनिधि    को नही  दिखाई देना उनकी छोटी मानसिकता  को दर्शाता है ।पूर्व शासनकाल मे जब जमालपुर कारखाना मृत शय्या पर थी तो जमालपुर कारखाना के विकास की याद कभी नहींं आई । जब जनता ने कुर्सी से उतारा तो उन्हें जमालपुर कारखाना के विकास करने की याद आ गई । जनता की अदालत मे पूर्व मंत्री मृत प्रायः हो चुके है । जनता को उनका पूर्व का शासन याद करते ही रूह काॅप जाती है। जहाँ कलम की जगह लोगों को बंदूक थमाकर बिहार की सत्ता से चिपके रहे ।मंत्री शैलेश कुमार ने साफ शब्दों मे ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र का विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। एक सेवक की तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व मे जमालपुर विधान सभा क्षेत्र सहित पुरे बिहार का चहुमुखी विकास किया जाऐगा ।मौके पर बाहाचोकी के पूर्व मुखिया राजीव रंजन उर्फ डब्ल्यू ,सीनेट की सदस्यता सह अनुसूचित जाति की जदयू जिला महिला अध्यक्ष पूनम देवी, राणा प्रताप सहित जदयू कार्यकर्ता  थे ।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account