बहराइच के अस्पताल में मरीजों से ज्यादा बेड

बहराइच के अस्पताल में मरीजों से ज्यादा बेड

Spread the love

बहराइच (उ.प्रदेश)। एल-1, एल-2 एवं ंकेयर हास्पिटल की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सी.एच.सी. चित्तौरा एल-1 की क्षमता 40 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 11 है तथा 29 बेड खाली हैं। महिला पाॅलीटेक्निक रिसिया मोड एल-1 हास्पिटल की क्षमता 250 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 75 है तथा 175 बेड खाली हैं। कोविड-19 एल-2 ए.एस.एम.सी. की क्षमता 200 बेड है। यहाॅ पर भर्ती मरीजों की संख्या 47 है तथा 153 बेड खाली हैं। इस प्रकार एल-1, एल-2 एवं केयर हास्पिटल की कुल क्षमता 490 बेड के सापेक्ष भर्ती मरीजों की संख्या 133 है तथा 357 बेड खाली हैं। जबकि लखनऊ में 47 व बाराबंकी में 02, प्रयागराज में 01, कानपुर नगर में 01, सन्तकबीर नगर 01 व कुशीनगर में 02 तथा होम आईसोलेशन में कुल 188 मरीज हैं। जनपद के एल-2 में जनपद श्रावस्ती व गोण्डा के 01-01 मरीज भर्ती हैं।
सैम्पल जाॅच का विवरण देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल भेजे गये सैम्पल 85025, कुल प्राप्त रिपोर्ट 84515, आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 2705, आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 81810, आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1737, आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 56, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 1940, आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 510 है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. कुल भेजे गये सैम्पल 41315, कुल प्राप्त रिपोर्ट 40815, आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1189, आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 39626, आज लिये गये सैम्पल की संख्या 605, आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 26, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिर्पोट की संख्या 838, आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या 510 है। इसी प्रकार ट्रू-नाट द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 3891, कुल प्राप्त रिपोर्ट 3891, आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 369, आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 3522, आज लिये गये सैम्पल की संख्या 34, आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 01, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 33, आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। जबकि एंटीजन द्वारा कुल भेजे गये सैम्पल 39809, कुल प्राप्त रिपोर्ट 39809, आज तक कुल पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या 1147, आज तक कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 38662, आज लिये गये सैम्पल की संख्या 1098, आज प्राप्त नये पाॅजिटिव रिपोर्ट की संख्या 29, आज प्राप्त कुल निगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1069, आज तक कुल अप्राप्त रिपोर्ट की संख्या शून्य है। ट्रीटमेन्ट का विवरण देते हुए सी.एम.ओ. ने बताया कि कुल पाजिटिव केस प्रारम्भ से 2705, कुल ठीक हुए केस 1013, आज डिस्चार्ज व्यक्ति 07, कुल मृतक संख्या 45, होम आईसोलेशन ओवर 1235 तथा कुल ऐक्टिव केस की संख्या 412 है।
सी.एम.ओ. ने बताया कि एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन की संख्या 145 है जिसमें तहसील कैसरगंज में 18, महसी में 18, नानपारा में 28, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में 07, पयागपुर 22 तथा तहसील सदर 52 हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि आज घोषित कन्टेनमेन्ट जोन 09 हैं जिसमें तहसील कैसरगंज 02, महसी में 02, नानपारा में शून्य, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में शून्य, पयागपुर में 02 व सदर बहराइच में 03 है। सीएमओ ने यह भी बताया कि उनके कार्यालय में 24 घण्टे चिकित्सकों की टीम सहित जनमानस की सहायता हेतु कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-232417 तथा मो.न. 9369842855 व 8881324365 है।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account