Charchaa a Khas
बैठक में दिये चुनाव से संबंधित कई दिशा निर्देश
संवाददाता।
शाहकुंड (भागलपुर)। प्रखंड कार्यालय स्थित शिल्पी भवन परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती के अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सुल्तानगंज विधान सभा के सहायक निर्वाचन अनुमंडल पदाधिकारी के तौर पर सभी बीएलओ को प्रशिक्षित करने के लिए डीसीएलआर के द्वारा बीएलओ को प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी हेतू प्रशिक्षक द्वारा वेश ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है। इस बैठक में उपस्थित सभी बीएलओ को बेस ऐप डाउनलोडिंग कराने के साथ साथ उसे इस्तेमाल करने की विस्तृत रूप से बतलाया गया है। बताया जा रहा है कि आगामी 1 जनवरी 2023 को जो भी मतदाता 18 वर्ष पूरा होने वाला है, उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का निर्देश दिया गया है। वही बैठक में उपस्थित बीएलओ को अधिकारियों द्वारा वोटर लिस्ट प्रपत्र फार्म 6, 7 व 8 को संबंधित आवेदक से जल्द से जल्द कलेक्ट करने का भी निर्देश दिये है। इस दौरान बीडियो ने कहा कि जो जो कर्मचारियों की उपस्थिति कैम्प डे में रही हैं, उन सभी को बूथ पर उपस्थित रहकर फॉर्म कलेक्ट करने का निर्देश भी दिया है।