Charchaa a Khas
पटना।
आज राजद के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद एवं उनकी बेटी रोहिणी आचार्या के सफलतापूर्वक आॅपरेशन एवं अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर युवा राष्ट्रीय जनता दल के युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह विधान पार्षद मो0 कारी सोहैब एवं युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव ने पटना हाई कोर्ट स्थित मजार पर चादरपोशी कर लालू जी एवं रोहिणी आचार्य की शीघ्र स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की।
मो0 कारी सोहैब ने कहा कि आला ताला लालू यादव जी को इतनी शक्ति दे कि अनवरत वो सामाजिक न्याय एवं साम्प्रदायिक सद्भाव की लड़ाई लड़ सकें।
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण कुमार यादव ने बताया कि राज्य भर में युवा राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने धर्मों के अनुसार पूजा और इबादत कर लालू जी के शीघ्र स्वस्थ होने और दीर्घायु जीवन की कामना की।
चादरपोशी करने वालों में छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार, बेलाल खां, युवा राजद के पटना जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार चन्द्रवंशी, राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, युवा राजद के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश चैटाला, मनोज कुमार सहित दर्जनों नेतागण शामिल थे।