Related Posts
Charchaa a Khas
संवाददाता।
भागलपुर। स्नातकोत्तर गाँधी विचार विभाग, तिलकामाँझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आज शोध प्रविधि कोर्स वर्क (2022) की अंतिम लिखित परीक्षा का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस परीक्षा में शोधार्थियों ने भाग लिया, जिसमें उन्होंने अपने शोध कौशल और ज्ञान का प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो इसके बाद सभी शोधार्थी अपने शोध प्रस्तावों को प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार, सहायक प्राध्याक डॉ. अमित रंजन सिंह (सीनेट सदस्य), डॉ उमेश प्रसाद नीरज, श्री गौतम कुमार, श्री मनोज कुमार दास, डॉ. सीमा कुमारी, श्री नरेन नवनीत (जेआरएफ), शोधार्थी उमेश कुमार, माधवेंद्र कुमार, मोहित साहिल, नवनीत कुमार, रीना कुमारी, मांडवी , मुकेश कुमार, प्रिंस कुमार उपस्थित थे।