Charchaa a Khas
कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुँची महापौर ने बाटे गरीबों के बीच कंबल
शुभम कुमार झा (संवाददाता)।
नाथनगर (भागलपुर)। नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर डॉ. वसुंधरा लाल अपने समर्थकों के साथ नाथनगर स्थित बाबा मनसकामना नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान मानस कामना भोले नाथ की विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगी। बाबा मानसकामना नाथ मंदिर के पुजारी माना शुक्ला और दिलीप शुक्ला के द्वारा मंत्रोचार कर पूजा संपन्न कराया गया। तत्पश्चात बाबा मानसकामना नाथ मंदिर समिति के द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर महापौर ने करीब एक सौ से अधिक गरीब, असहाय, निर्धन लोगों बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान नाथनगर सार्वजनिक पूजा समारोह समिति के महामंत्री देवाशीष बनर्जी, भवेश यादव, वार्ड संख्या 6 के पार्षद मनोज पासवान, वार्ड संख्या 4 के पार्षद मनीष कुमार, रविन्द्र भगत, शिव शंकर प्रसाद सिन्हा, समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।