नीरा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नीरा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

कुंदन राज (भागलपुर ब्यूरो)।

भागलपुर। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के एमपीटी भट्ठा के नजदीक काम कर लौट रहे मजदूर महेश चौधरी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार वालों द्वारा बताया जा रहा है कि महेश चौधरी तथा कैलाश चौधरी रोज नीरा उतारने कासिमपुर जाया करता था, जहां से शाम होते वापस घर लौट जाया करता था। लौटने में अधिक समय हो जाने के कारण अंधेरा का फायदा उठाकर अपराधियों ने महेश चौधरी को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कैलाश चौधरी के द्वारा घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दी गई। वहीं परिवार वालों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना सुल्तानगंज को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रियरंजन सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account