Charchaa a Khas
पटना। राज्यपाल फागू चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर पटना के गाँधी घाट पर उनकी समाधि पर पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया तथा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सशस्त्र पुलिस द्वारा सलामी दी गई तथा दो मिनट की शोक सलामी भी दी गई। राज्यपाल ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के हुतात्माओं को मौन श्रद्धांजलि भी दी।
साथ ही इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी तथा अन्य लोगों ने भी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपनी प्राणाहूति देनेवाले शहीदों को मौन श्रद्धांजलि दी।
राजभवन, पटना में राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री रॉबर्ट एल० चोंग्थू, राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के हुतात्माआें को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की