दियारा क्षेत्र में हो रही अवैध मिट्टी खनन मामले को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर को किया जब्त
संवाददाता। नाथनगर (भागलपुर)। थाना क्षेत्र के अजमेरीपुर बैरिया गांव में देर रात पुलिस ने दबिश देकर अवैध मिट्टी लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है। वही नाथनगर थाना पुलिस ने जब्त किए गए मिट्टी लदे ट्रैक्टर को खनन विभाग के हवाले कर दिया है। वहीं मामले को लेकर नाथनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष महताब ने बताया कि मिट्टी की अवैध खनन की सूचना पर पुलिस की टीम ने दियारा इलाके में छापेमारी की। इस दौरान अजमेरीपुर बैरिया में अवैध मिट्टी लदे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। मामले को लेकर खनन विभाग की टीम द्वारा अग्रतन कार्रवाई की जा रही हैं।