गंगा में नुकीले और बड़े बोल्डर से कांवरियों को हो रही है परेशानी

गंगा में नुकीले और बड़े बोल्डर से कांवरियों को हो रही है परेशानी

Spread the love

मेला में दुरुस्त तैयारियों के बड़े-बड़े दावों की निकल रही है हवा

गंगा घाट का निरीक्षण करते अधिकारी

संवाददाता।

शाहकुंड (भागलपुर)। सुलतानगंज स्थित नमामि गंगे घाट पर कांवड़ियों के लिए नगर परिषद और जिला प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी किये जाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन गंगा घाट तक जाने में कांवड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। दरअसल गंगा में प्रवेश करने के लिये श्रद्धालुओं को नुकीले और बड़े बोल्डर पर से जाना पड़ रहा है, ऐसे में कई श्रद्धालु चोटिल भी हो रहे हैं।

घाट की दूर्दशा

जिला प्रशासन जलस्तर बढ़ने के इंतज़ार में है, ताकि जलस्तर बढ़ने के बाद पानी सीढ़ी पर पहुंचेगा तो श्रद्धालु वहाँ स्नान करेंगे, लेकिन वर्तमान में जो हालात है उसे देखकर प्रतीत होता है कि दो जुलाई से हजारों कांवड़िया गंगा तट पर पहुंच कर स्नान करने के साथ बाबा धाम को कूच करेंगे, अगर व्यवस्था ठोस नहीं कि जायेगी तो कांवड़ियों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ेगा!

जियो बैग डालने की कवायद तेज

वहीं मामले को लेकर डीएम ने कहा कि जलस्तर बढ़ने का इंतज़ार है, जलस्तर नहीं बढ़ता है तब वहाँ जियो बैग डलवा दिया जाएगा। जिससे कांवड़ियों को कोई परेशानी नहीं हो।

admin

Related Posts

राज्यपाल ने संतोष की शहादत को किया नमन

Comments Off on राज्यपाल ने संतोष की शहादत को किया नमन

leave a comment

Create Account



Log In Your Account