चिरेका आरके गेट पर प्रदर्शनकारियों ने जलाया मजदूर विरोधी बिल

चिरेका आरके गेट पर प्रदर्शनकारियों ने जलाया मजदूर विरोधी बिल

Spread the love

कहा–रेल में ठेकेदाली प्रथा को बंद करो

पारो शैवलिनी
चितरंजन(प बंगाल)। रेलवे के निजीकरण के खिलाफ चल रहे सतत संघर्ष को आगे बढाते हुए शनिवार को चिरेका आरके गेट पर प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार की भरपूर आलोचना करते हुए मजदूर विरोधी बिल की प्रतियां जलायी।

मजदूर विरोधी बिल जलाते प्रदर्शनकारी

वहीं,रेल बेचने पर रोक लगाने,उत्पादन ईकाइयों का निजीकरण बंद करने,एनपीएस को समाप्त कर ओपीएस बहाल करने,सर्विस रिव्यु के नाम पर जबरन रिटायरमेंट बंद करो जैसे नारों को बुलंद किया।मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए चिरेका रेलवे मेंस युनियन के प्रदीप बनर्जी ने रेलवे में थोपी जा रही ठेकेदारी प्रथा पर अविलंब रोक लगाने की बात कही।कहा इसकी बजह से एक तरफ जहां रेलकर्मियों का काम प्रभावित हो रहा है वहीं चिरेका का टाउनशीफ एरिया में गंदगी जमा हो रही है। आने वाले दिनों में अगर निजीकरण पर अंकुश नहीं लगाया गया तो रेल और देश दोनों गर्त में चला जायेगा।इसके अलावा आईआरईएफ व एआईसीसीटीयू के स्वदेश चटर्जी, सुभाष चटर्जी, सुरेन्द्र सिंह, किशानू भट्टाचार्य आदि ने भी सभा को संबोधन किये।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account