पटना। राज्यपाल फागू चैहान ने राजभवन के दरबार हाॅल में आयोजित समारोह में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व॰ लाल बहादुर शास्त्री की पावन जयन्ती के अवसर पर उनकी तस्वीरों पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा निवेदित की। पूज्य बापू एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व॰ शास्त्री जी की तस्वीर पर राज्यपाल सचिवालय के वरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण किया। इस अवसर पर दरबार हाॅल में गाँधी जी के प्रिय भजनों एवं रामधुन का भी गायन हुआ।
राज्यपाल फागू चैहान ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व॰ लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के पावन अवसर पर स्थानीय शास्त्रीनगर पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा निवेदित की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पटना द्वारा भी माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन तथा भजन व देशभक्तिपूर्ण गीतों का गायन-कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।