Charchaa a Khas
संवाददाता।
शाहकुंड (भागलपुर)। सजौर थाना पुलिस ने समकालीन अभियान के दौरान हाजीपुर नदी के पास से हंगामा कर रहे दो शराब कारोबारी को नशे की हालत में गिरफ्तार की। वहीं पुलिस टीम ने जांच के क्रम में दोनों युवक के पास से 11 बोतल इम्पेरीयल ब्लू शराब बरामद की। पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से दोनों युवक की जांच की जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मेडिकल जांच में भी शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही दोनों युवक को न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार युवक जितेंद्र कुमार पिता बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह व टिंकू कुमार पिता अशोक प्रसाद दोनों साकिन हाजीपुर का निवासी है। मामले को लेकर सदर थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा ने बताया कि वर्तमान समय में जहरीली शराब के चपेट में आने से सैकड़ों लोगों की मौत हो गयी है। जिसको लेकर क्षेत्र में लगातार सख्ती से शराब कारोबारी व उनसे जुड़े लोगों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि उक्त कारोबार को करने वाले लोगों की जानकारी गोपनीयता के साथ स्थानीय थाना पुलिस को दें जिससे अवैद्य कारोबार को रोका जा सके और असमय जान लेने वालों को जेल के सलाखों में डाला जा सके।