जर्मनी एंव स्वीटजरलैंड के 32 सैलानियों का जथ्था पहुंचा सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम

जर्मनी एंव स्वीटजरलैंड के 32 सैलानियों का जथ्था पहुंचा सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम

Spread the love

संवाददाता।

शाहकुंड (भागलपुर)। सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम जर्मनी व स्वीटजरलैंड के 32 पर्यटकों का जथ्था पहुंचा। इस दौरान सभी विदेशी सैलानियों ने अजगैविनाथ मंदिर सहित गंगा घाट का अवलोकन करते हुए कलाकृति की फोटोग्राफी करते हुये सुल्तानगंज के बारे में जानकारी ली। इस दौरान गंगा बिलास क्रुज के गाइड सुमित भट्टाचार्य ने बताया कि जर्मनी एंव स्वीटजरलैंड के 32 विदेशी सैलानी का जथ्था अजगैविनाथ धाम पहुंचे हैं। सभी विदेशी सेनानी का 52 दिनों का यात्रा है जो कलकत्ता से बनारस तक जाएगा, उसके बाद रेल गाड़ी से डिब्रूगढ, बंगलादेश होते असम तक का यात्रा करेंगे। इस यात्रा में जहाज के सेकण्ड केपटन कुलामनी नायक बैठ, इभेनजर, मैरियन, पैनी, सहित इत्यादि विदेशी एंव गंगा बिलास क्रुज के टीम मौजूद थे।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account