मोदी और ममता एक ही सिक्के के दो पहलू : जहांआरा खान

मोदी और ममता एक ही सिक्के के दो पहलू : जहांआरा खान

Spread the love

( प्रहलादप्रसाद की रिपोर्ट )

चितरंजन (पं. बंगाल)। पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेल नगरी में आज देर शाम स्थानीय सिमजुड़ी सामुदायिक भवन के सामने आसनसोल संसदीय सीट से सीपीएम प्रार्थी जहांआरा खान ने मतदाताओं को संबोधित किया।
उम्मीदवार ने स्पष्ट कहा कि मोदी और ममता दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इसे समझाने की जरूरत नहीं है। बस इतना कहूंगी कि आगामी तेरह तारीख को होने वाले मतदान में आपलोग काफी मंथन के बाद ही वोट दें।
चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना को बर्बाद करने के लिए बुरी तरह से साजिश चल रही है। अगर आपलोग नहीं चेते तो देश के साथ -साथ चिरेका के हालात और भी ज्यादा खराब होगा।
अंत में यही कहूंगी,एक ऐसे सांसद को जिता कर संसद में भेजें जो आपकी मुश्किलों का सही-सही जानकारी संसद को ना सिर्फ दे बल्कि उसका समाधान और आपका हक़ दोनों चीजें आपको दिला सके।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account