Related Posts
Charchaa a Khas
मनोरमा देवी के पुत्र अमित और बहू रजनी प्रिया की पेशी नदारत रहने के कारण सीबीआई ने ढोल नगाड़ों के साथ संपत्ति पर नोटिस चिपकाया
ब्यूरो।
भागलपुर। बिहार के सबसे बड़े घोटाले में सृजन घोटाला चर्चित रहा है। जिसको लेकर सीबीआई की टीम के द्वारा घोटाले की किंगपिन स्वर्गीय मनोरमा देवी के पुत्र अमित कुमार और बहू रजनी प्रिया के संपत्तियों पर कोर्ट के द्वारा जारी 82 का नोटिस चस्पा किया है। विगत 22 तारीख को कोर्ट में दोनों आरोपियों को हाजिर होना था। लेकिन दोनों कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। वही आज तिलकामांझी स्थित न्यू विक्रमशिला कॉलोनी के इनके तीन मकानों पर नोटिस सीबीआई के द्वारा ढोल बजाकर साटा है।