Related Posts
Charchaa a Khas
भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)।
भागलपुर। एसडीएम धनंजय कुमार ने होली व शब ए बरात त्यौहार को लेकर शांतिपूर्ण व भाई चारे के साथ मनाने के लिए सहरी व ग्रामीण इलाके के लोगों से शांति सद्भाव पूर्ण होली मनाने की अपील करते हुए कहा है कि संजोग है वर्तमान समय में होलिका दहन और शबे बारात का त्यौहार है, इसे काफी मिल्लत और भाईचारे के साथ त्यौहार को मनाने की अपील की है। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्णरूपेण शराबबंदी है, लोग शराब से दूर रहें क्योंकि पिछले बार भी नकली शराब से होली में कई लोगों की मौत हो गई थी। इसको लेकर पहले ही जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि दोनों पर्व को लोग शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं और भाईचारे का मिसाल कायम करें ।